Maa Vindhyavashini Temple
जय मां विंध्यवासिनी देवी विंध्यवासिनी मंदिर राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र मैं स्थित है यह मंदिर एक सिद्ध शक्ति पीठ है यह हरिद्वार से लगभग 30 से 35 किमी दूर है घने जंगल के बीच बसा यह मंदिर आस्था और आकर्षण का केंद्र है! राजाजी नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लेते हुए यहाँ पहुचने के लिए आप अपने निजी वाहन से आ सकते है वरना आप इस रास्ते पर सफारी का भी आनद ले सकते है यह आकर आपका मन बहोत प्रफुल्लित हो जाएगा रास्ते के घने जंगल झरने छोटी छोटी नदिया दूर दूर तक शांति पक्षियों की चहचाहट से जंगल का सन्नाटा गूंज उठता है मंत्र मुक्त कर देने वाली नदी यह इंसानो की आवाजाही बहोत कम है यहां आने के लिए सर्दी ओर गर्मी का मौसम अच्छा रहता है बरसात में यह आना अवॉयड करना चाहिए क्योकि यह अभी तक कोई पर्टिकुलर रोड नही है ये एक एडवेंचर ट्रिप होती है मंदिर तक पहुंचने के दौरान बीच का रास्ता यह पहुचना यह पहुचने के लिए 5-6 छोट...