Posts

Showing posts from January, 2020

Maa Vindhyavashini Temple

Image
                       जय मां विंध्यवासिनी देवी           विंध्यवासिनी मंदिर राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र मैं स्थित है यह मंदिर एक सिद्ध शक्ति पीठ है यह हरिद्वार से लगभग 30 से 35 किमी दूर है घने जंगल के बीच बसा यह मंदिर आस्था और आकर्षण का केंद्र है!         राजाजी नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लेते हुए  यहाँ पहुचने के लिए आप अपने निजी वाहन से आ सकते है वरना आप इस रास्ते पर सफारी का भी आनद ले सकते है यह आकर आपका मन बहोत प्रफुल्लित हो जाएगा रास्ते के घने जंगल झरने छोटी छोटी नदिया दूर दूर तक शांति पक्षियों की चहचाहट से जंगल का सन्नाटा गूंज उठता है   मंत्र मुक्त कर देने वाली नदी  यह इंसानो की आवाजाही बहोत कम है यहां आने के लिए सर्दी ओर गर्मी का मौसम अच्छा रहता है बरसात में यह आना अवॉयड करना चाहिए क्योकि यह अभी तक कोई पर्टिकुलर रोड नही है ये एक एडवेंचर ट्रिप होती है   मंदिर तक पहुंचने के दौरान बीच का रास्ता यह पहुचना यह पहुचने के लिए 5-6 छोट...

MAA KUNJAPURI DEVI TEMPLE

Image
                ऋषिकेश में कई खूबसूरत जगहों में से एक जगह है कुंजापुरी ये ऋषिकेश से थोड़ा ऊपर एक खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है ये एक सिद्ध शक्तिपीठ है यहाँ माता के अंग का एक भाग गिरा था तभी से यह जगह एक तीर्थस्थल के रूप में जानी जाती है!  मां कुंजापुरी देवी मंदिर से आप गढ़वाल पहाड़ियों के रमणीय दृश्य को देख सकते हैं। आप कई महत्वपूर्ण चोटियों जैसे उत्तर दिशा में स्थित बंदरपंच, स्वर्गारोहिणी, गंगोत्री और चौखम्भा को देख सकते हैं। दक्षिण दिशा में यहां से ऋषिकेश, हरिद्वार और इन घाटी जैसे क्षेत्रों को देखा जा सकता है! यह जगह गढ़वाल के सुंदर रमणीक स्थलों में से एक है इसके चारो ओर प्रकृति की सुंदर छटा का दर्शन होता है यह मंदिर उत्तराखंड में स्थित 51 सिद्ध पीठों में से एक है। मंदिर का सरल श्वेत प्रवेश द्वार सभी को अपनी तरफ सहज ही आकर्षित करता है!   वहा पर एक बोर्ड प्रदर्शित किया गया है जिसमें यह लिखा गया है कि यह मंदिर का प्रवेशद्वार 197वीं फील्ड रेजीमेंट द्वारा माता को अर्पण किया गया था !   मंदिर तक तीन सौ आ...

kimsar village uttarakhand

Image
                              उत्तराखण्ड कि पहाड़ियों के बीच में सथित इस गांव का नाम है किमसार . पहाड़ी ऊंचाइयों पर बसे इस गांव में देखने योग्य कंई खूबसूरत जगहें  मौजूद हैं यहाँ हम बादलो  को  बहुत पास  से महसूस कर सकते हैं किमसार हरिद्वार से 40 किमी दूर है ओर यह एक बहोत है खूबसूरत ओर शांत पर्यटन स्थल है अगर आप प्रकृति को करीब से महसूस करना चाहते है तो एक बार यह अवश्य आये हरिद्वार से चीला जाते हुए एक पुल पार करके ऋषिकेश न जाकर किमसार ओर विंध्यवासिनी के लिए सीधा रास्ता जाता है आगे जाकर चेकपोस्ट आता है ओर वह से दो रास्ते जाते है उल्टे हाथ नीचे की तरफ का रास्ता विंध्यवासिनी जाता है जो एक सिद्ध पीठ है ओर हमे किमसर जाने के लिए सीधे हाथ ऊपर की तरफ चलना है ये मोटरमार्ग रास्ता है तथा किमसार जाने के लिए बीच में एक बहोत खूबसूरत सा जंगल भी पड़ता है जहा के तरह एक जानवर भी आसानी से देखने के लिए मिल जाते...