MAA KUNJAPURI DEVI TEMPLE
ऋषिकेश में कई खूबसूरत जगहों में से एक जगह है कुंजापुरी ये ऋषिकेश से थोड़ा ऊपर एक खूबसूरत पहाड़ी पर स्थित है ये एक सिद्ध शक्तिपीठ है यहाँ माता के अंग का एक भाग गिरा था तभी से यह जगह एक तीर्थस्थल के रूप में जानी जाती है! मां कुंजापुरी देवी मंदिर से आप गढ़वाल पहाड़ियों के रमणीय दृश्य को देख सकते हैं। आप कई महत्वपूर्ण चोटियों जैसे उत्तर दिशा में स्थित बंदरपंच, स्वर्गारोहिणी, गंगोत्री और चौखम्भा को देख सकते हैं। दक्षिण दिशा में यहां से ऋषिकेश, हरिद्वार और इन घाटी जैसे क्षेत्रों को देखा जा सकता है! यह जगह गढ़वाल के सुंदर रमणीक स्थलों में से एक है इसके चारो ओर प्रकृति की सुंदर छटा का दर्शन होता है यह मंदिर उत्तराखंड में स्थित 51 सिद्ध पीठों में से एक है। मंदिर का सरल श्वेत प्रवेश द्वार सभी को अपनी तरफ सहज ही आकर्षित करता है! वहा पर एक बोर्ड प्रदर्शित किया गया है जिसमें यह लिखा गया है कि यह मंदिर का प्रवेशद्वार 197वीं फील्ड रेजीमेंट द्वारा माता को अर्पण किया गया था ! मंदिर तक तीन सौ आ...


its a really a wonderfull place for visit
ReplyDeleteSuper jai hind jai Bharat
ReplyDeleteYes such a nice place
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery nice place
ReplyDeleteVery nice place
ReplyDelete