kimsar village uttarakhand

                             

उत्तराखण्ड कि पहाड़ियों के बीच में सथित इस गांव का नाम है किमसार .
पहाड़ी ऊंचाइयों पर बसे इस गांव में देखने योग्य कंई खूबसूरत जगहें  मौजूद हैं
यहाँ हम बादलो  को  बहुत पास  से महसूस कर सकते हैं




किमसार हरिद्वार से 40 किमी दूर है ओर यह एक बहोत है खूबसूरत ओर शांत पर्यटन स्थल है अगर आप प्रकृति को करीब से महसूस करना चाहते है तो एक बार यह अवश्य आये हरिद्वार से चीला जाते हुए एक पुल पार करके ऋषिकेश न जाकर किमसार ओर विंध्यवासिनी के लिए सीधा रास्ता जाता है आगे जाकर चेकपोस्ट आता है ओर वह से दो रास्ते जाते है उल्टे हाथ नीचे की तरफ का रास्ता विंध्यवासिनी जाता है जो एक सिद्ध पीठ है ओर हमे किमसर जाने के लिए सीधे हाथ ऊपर की तरफ चलना है ये मोटरमार्ग रास्ता है तथा किमसार जाने के लिए बीच में एक बहोत खूबसूरत सा जंगल भी पड़ता है जहा के तरह एक जानवर भी आसानी से देखने के लिए मिल जाते है जैसे ड्रेगनबाल हिरण मोर आदि तथा उसके आगे किमसार से पहले एक बहोत बड़ा ओर खूबसूरत जगह आती है जो फोटोग्राफी के लिए बहोत प्यारी जगह है यह से हरिद्वार ओर ऋषिकेश का नजर बहोत खूबसूरत दिखाई पड़ता है यह जगह चारो तरफ से खूबसूरत पहाड़ो से घिरी हुई है यह से घाटियों की खूबसूरती भी बहोत करीब से देख सकते है ओर बदलो को बहोत करीब से महसूस कर सकते है यह से एक ओर हिमालय पर्वत भी दिखाई देता है यह आकर आपको प्रकृति के करीब अलग ही महसूस होगा कभी ना भूलने वाला एहसास

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

MAA KUNJAPURI DEVI TEMPLE

Maa Vindhyavashini Temple